भोपाल ब्रेकिंग

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने की कमलनाथ से मांग... राहुल गांधी को भेजें पचास हजार करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस... चुनावी वादा नहीं निभाने पर नेताओं पर कार्रवाई की परंपरा की शुरुआत राहुल गांधी से करें ...कल रीवा नगर निगम में भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ल को भेजा था चार करोड़ रू की वसूली का नोटिस। चुनाव में गरीबों को मुफ्त मकान देने का वादा किया था राजेंद्र शुक्ल ने।