<no सदभावना दिवस के रूप में मनाई  मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली की बरसी*

*सदभावना दिवस के रूप में मनाई  मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली की बरसी* *सर्व धर्म श्रधांजलि सभा एवं जलसा यादे बरकतुल्लाह का हुआ आयोजन* मौलना बरकतुल्लाह भोपाली एजुकेशनल सोसायटी के सदस्य हाजी मोहम्मद इमरान ने बताया कि हर साल की तरहां इस साल भी पहली ज़िला वतन सरकार के प्रधानमंत्री महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भोपाल के नामवर सुपूत प्रोफेसर मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली की बरसी आज 27 सितंबर के मोके पर एक सर्व धर्म श्रधांजलि सभा का आयोजन मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली एजुकेशनल सोसायटी दुवारा किआ गया आज मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली की बरसी सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई जिसमें सभी धर्मों के विशेष धर्म गुरु श्री फ़ादर मारिया स्टीफन जी , बौद्ध धर्म से भन्ते राहुल,  जी, बोहरा समाज से शेख़ मुर्तज़ा अली, पंडित नारंदन जी,  एवं अन्य प्रमुख समाज सेवी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री आनंद तारण जी, प्रोफेसर तारिक़ ज़फर साहब, श्री गुरु चरण सिंह अरोरा जी, सफदर भाई, आर्केटक हुसैन साहब, मिर्ज़ा बशीर बैग, हाफ़िज़ चाँद, पत्रकार आरिफ अज़ीज़,अनीस मंसूरी, आदि ने भाग लेकर मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली को श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम में श्रधांजलि सभा जलसा यादे बरकतुल्लाह भोपाली का आयोजन हुआ उससे पूर्व सुबह 8 बजे बरकतुल्लाह भोपाली के इसाले सवाब के लिए क़ुरान पाठ किया गया और दुआए मग़फ़िरत की गई कार्यक्रम का आयोजन बरकतुल्लाह पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल गांधी नगर भोपाल में हुआ और मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली की बरसी सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई  जिसमे सभी धर्म गुरुओं दुवारा अपने धर्मिक ग्रंथ अनुसार बरकतुल्लाह भोपाली को श्रद्धांजलि अर्पित की  जलसा यादे बरकतुल्लाह की अध्यक्षता करते हुए संस्था अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब ने मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली की जीवनी और देश के स्वतंत्रता संग्राम में दी गई कुर्बानी यों पर प्रकाश डाला हाजी मोहम्मद हारून ने कहा कि मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली एक अज़ीम मुजाहिद आज़ादी के साथ साथ भारत की गंगा जमनी तहज़ीब के प्रतीक भी थे जिसकी मिसाल पहली ज़िला वतन हुकूमत के प्रधानमंत्री स्वयम बने एवं अध्यता राजा महेंद्र प्रताप सिंह को दी गई जिससे अज़दी कि लड़ाई एक जुट होकर लड़ी गई आज फिर मुल्क़ को ऐसी ही एकता और भाई चारे की ज़रूरत है हाजी हारून ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में मौलाना के नाम से चेयर स्थापित की जाए और उनके जीवन को नो जवानों तक पोहचया जाए हाजी हारून ने मध्यप्रदेश सरकार से ये भी मांग की की भोपाल के इतवारा छेत्र में उनकी याद में बरकतुल्लाह भवन बनाया गया था जो वर्षो से बदहाली का शिकार हो रहा है जिसका संरक्षण किआ जाए और भवन में बरकतुल्लाह भोपाली का जीवन परिचय प्रकाशित किया जाए ताकि आने वाली नस्लों को उनके जीवन से सिख हासिल हो कार्यक्रम का संचालन सस्था सचिव मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने किआ कार्यक्रम की संपत्ति पर मुफ़्ती मोहम्मद सईद साहब ने दुआ कराई और अतिथियों का स्वागत सस्था के हाजी मोहम्मद इमरान हारून, मोहम्मद हनीफ़ ने किआ, कार्यक्रम में मोहम्मद यासिर, मोहम्मद आमिर ज़ेद, मोहम्मद सलमान, मुफ़्ती राफे, ईस्माइल बैग, मुजाहिद मोहम्मद खान, मुफ़्ती सलमान, मौलाना सेफ उर रहमान आगा आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सेवाए दीं !