उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद कहा कि अगर मैं इस जिम्मेदारी से भागा होता तो मैं बाला साहेब ठाकरे का नालायक बेटा कहलाता। उद्धव ने पद संभालने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरे कॉलोनी में मेट्रो शेड के काम पर रोक लगाने का फैसला किया। शरद पवार की बेटी और राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने उद्धव के इस फैसले का समर्थन किया।
मैं अप्रत्याशित तरीके से मुख्यमंत्री बना- उद्धव
उद्धव ने कहा- मैं अप्रत्याशित तरीके से मुख्यमंत्री बना हूं। जब मेरे सामने यह जिम्मेदारी आई थी, तब मैं भाग गया होता तो ठाकरे साहब का नालायक बेटा कहलाता।
उन्होंने कहा- मैं पहला मुख्यमंत्री हूं जिसने मुंबई में जन्म लिया है। यह मेरे दिमाग में चल रहा है कि इस शहर के लिए मैं क्या कर सकता हूं।
राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं विकास से जुड़े कामों की समर्थक हूं, लेकिन विकास के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना गलत है। मेट्रो शेड का काम रोकने पर मैं उद्धवजी को बधाई देती हूं। हम सब ऐसे विकास के लिए साथ आएंगे, जो पर्यावरण को संरक्षित करता हो।
उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद ही उद्धव ने पहली कैबिनेट बैठक की और इसके बाद उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में वे ऐसी घोषणा करेंगे, जो किसानों को खुश कर देगी।