उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तीन दिन पहले हुई 28 वर्षीय महिला की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद पति ने यूपी 112 पर सूचना दी थी कि उसकी पत्नी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। लेकिन पुलिस ने तफ्तीश बढ़ाई तो पति ही हत्यारा निकला। पुलिस के अनुसार, युवक का पिता कहीं से तमंचा लेकर आया था। युवक हाथों में तमंचा लेकर देख रहा था, तभी उससे फायर हो गया। गोली सीधे उसकी पत्नी को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त असलहे को तालाब से बरामद करवाया है।
कैसरगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी अंजनी (28 ) पत्नी दीनबंधु की बीते 24 फरवरी की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक महिला के पति ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि, मेरी पत्नी की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई। घटना के बाद एसपी विपिन मिश्रा ने कैसरगंज सीओ डॉ. जंगबहादुर यादव व थानाध्यक्ष संजय सिंह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर खुलासा करने का निर्देश दिया था।
एसपी विपिन मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि जब घटना के बारे में मृतका के पति से से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ शुरू किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मेरी पत्नी अंजनी मेरे टीनशेड वाले घर मे बेड पर लेटी हई थी। मच्छरदानी हटाकर बैठ गया तो देखा कि तकिए के पास एक तमंचा रखा था, जो पिता कहीं से लेकर आए थे।
तमंचा उठाते ही अचानक फायर हो गया और गोली पत्नी के चेहरे पर लग गई और उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने तमंचे को गांव के एक तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने गोताखोर की मदद से तमंचे को बाहर निकलवाया है।